Tuesday 27 October 2020

पता नहीं कैसे हीरो बन गए भारत के ये 7 अभिनेता, नंबर 4 करता है काफी ज्यादा ओवर एक्टिंग

 

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे चैनल पर, आज हम आपको उन 7 अभिनेताओं के बारे में बताएंगे जो पता नहीं कैसे हीरो बने है.

Third party image reference
7) दुनिया विजय - कन्नड़ फिल्मों में काम करने वाले अभिनेता दुनिया विजय को ब्लैक कोबरा के नाम से भी जाना जात वाइज छोड़कर भी इनकी बात करे तो ये हर फिल्म में काफी ओवर एक्टिंग करते है. पता नहीं फिर भी वे कैसे हीरो बन गए है.

Third party image reference
6) दर्शन - साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री मे काम करने वाले दर्शन ने भी साउथ फिल्मो मे कई सारी फिल्मे की है. उनकी कुछ फिल्मे देखने मे काफी अच्छी है. लेकिन उनकी ज्यादा तर फिल्मो मे वो अपने बारे मे ज्यादा तर बात करते है और इतना नहीं अपनी तारीफ तो हद से ज्यादा ही करते है. पता नहीं वो कैसे हीरो बन गए थे.

Third party image reference
5) विष्णु मांचू - मुख्य रूप से तेलुगु सिनेमा में काम करने वाले अभिनेता विष्णु मांचू फिल्मों में बतौर हीरो काम करते है. वे 16 सालों से बतौर हीरो काम कर रहे है. उनकी एक्टिंग में अब तक कोई भी बदलाव नहीं आया है. ओवर एक्टिंग के साथ विष्णु मांचू ओवर एक्शन भी करते है.

Third party image reference
4) नंदामुरी बालकृष्ण - साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री मे काम करने वाले अभिनेता नंदामुरी बालकृष्ण ने भी साउथ मे कई सारी फिल्मे की है. लेकिन उनकी फिल्मो को कोई ज्यादा देखना पसंद नहीं करता है क्युकी उनकी हर फिल्मो मे ज्यादा तर ओवर एक्टिंग होती है और इतना ही नहीं अपनी हर फिल्मो मे अपने एक्शन और अपनी तारीफ तो हद से ज्यादा ही करते है.

Third party image reference
3) पुनीत राजकुमार - कन्नड़ फिल्मों में काम करने वाले पुनीत राजकुमार भी इस लिस्ट में शामिल है क्यूंकि पुनीत के लुक्स और न ही उनकी एक्टिंग में खास बात है. पता नहीं वो कैसे हीरो बन गए. बता दे कि पुनीत दिग्गज अभिनेता शिवा राजकुमार के भाई है.

Third party image reference
2) कमाल आर खान - बॉलीवुड फिल्मो मे काम करने वाले अभिनेता कमाल आर खान, जिसे सभी के.आर.के के नाम से भी फेमस है. उन्होंने रियलिटी शो बिग्ग बॉस मे भी हिस्सा लिया था. उन्होंने बॉलीवुड मे 2 से 3 फिल्मे भी की थी. लेकिन उन्हें कोई ज्यादा पसंद नहीं करता है. पता नही वो हीरो कैसे बन गए थे.

Third party image reference
1) अल्लारी नरेश - तेलुगु एक्टर अल्लारी नरेश भी कई. सालों से इस इंडस्ट्री में काम कर रहे है. उन्होंने कई फिल्मों में बतौर हीरो काम किया है. अल्लारी भी पता नहीं कैसे हीरो बन गए है क्यूंकि वे भी अपनी फिल्मों में ओवर एक्टिंग करते है. हालांकि उन्हें अब बतौर हीरो कम ही काम मिलता है.