Friday 13 May 2022

बिना ब्रश किये पानी पीने के फायदे जान चौंक जाएंगे आप।



 बहुत कम लोग जानते हैं कि सुबह-सुबह बासी मुंह पानी पीने से जो फायदा होता है वह ब्रश करने के बाद पानी पीने से नहीं होता सुबह सुबह उठकर हमेशा हमें बासी मुंह पानी पीना चाहिए उसके साथ जो लार हमारे शरीर में जाती है उसका फायदा ऐसा है जिसके बारे में जानकर आप भी आश्चर्यचकित रह जाओगे Benefits of Drinking Water In Morning

हम हमेशा से ही अपने पाठकों के लिए अच्छे अच्छे पोस्ट लेकर आते हैं जिनमें रोचक जानकारी दीजिए ही होती है और हमारा शुरू से ही यही रहता है कि हमारे पाठकों के लिए वह जानकारी किसी न किसी तरह उनके काम आ

पानी हमारे जीवन के लिए बहुत जरुरी है, लेकिन क्या आपको यह पता है कि रोजाना सुबह बासी मुंह पानी पीने से जो हमारे मुंह में लार होती है वो पेट में जाकर कई रोगों से बचाता है। आपको बता दें कि लार मुंह में बनने वाला एक ऐसा तरल है, जो एंटीसेप्टिक की तरह काम कर कई रोगों से बचाता है। 

आपको बता दें कि 98 प्रतिशत मानव लार 98 फीसदी पानी से बनी होती है, जबकि इसके शेष 2 प्रतिशत भाग में एंजाइम, बलगम, इलेक्ट्रोलाइट और जीवाणुरोधी यौगिक जैसे तत्त्व मौजूद होते हैं। लार से कई फायदे होते हैं।

Benefits of Drinking Water In Morning

लार से कई रोगों का इलाज- एक्जिमा में सुबह उठकर करीब 1 माह तक लार लगाने से फायदा होता है। सोरायसिस में सुबह बासी मुंह की लार 6 माह से 1 वर्ष तक, जलने के निशान पर 1-2 माह व घाव पर 5-10 दिन तक लार लगाएं। हाथ-पैरों की अंगुलियों के बीच होने वाले फंगल इंफेक्शन पर इसे रोजाना लगाएं।

आंख आने पर दो दिन तक व एलर्जी होने पर 2-3 माह तक आंखों में लार को काजल की तरह लगाएं। पेट की समस्या या कीड़े होने पर सुबह उठकर बासी मुंह पानी पीएं।

इन वजहों से मुंह में लार की कमी धूम्रपान से लार के दूषित होने या तंबाकू, खैनी, पान व जर्दा खाने से बार-बार थूकने की आदत से मुंह सूखने लगता है, जिससे यह खत्म हो जाती है। ऐसे में जरूरत से ज्यादा लार बाहर निकल जाती है। दवाओं या ड्रग आदि के प्रयोग से भी मुंह सूख जाता है और लार न के बराबर रह जाती है।