Tuesday 5 January 2021

2 रुपए में कोहनी और घुटनों का कालापन होगा दूर, त्वचा लगेगी चमकने

 


जब डेड स्किन सेल्स कोहनी और घुटने पर जम जाते है तो इन्ही की वजह से ये दोनों अंग काले हो जाते है. इसके इलावा जब हम कोहनी और घुटनो को रगड़ कर साफ़ करते है, तो वो साफ़ होने की बजाय और काले हो जाते है. इसके साथ ही कुछ लोग ऐसे होते है, जो घुटनो के बल बैठ कर पोंछा लगाते है और ये कालेपन का सबसे बड़ा कारण माना गया है. वैसे आपको बता दे कि कालापन एक जैनेटिक समस्या भी हो सकती है. जी हां कई बार हद से ज्यादा मोटा और हद से ज्यादा पतला होने के कारण भी ये समस्या पैदा हो सकती है.

आज हम आपको इस कालेपन को दूर करने का एक ऐसा तरीका बताएंगे, जो न केवल आसान है, बल्कि सस्ता भी है. यदि आप हमारे द्वारा बताये गए इस तरीके को ठीक से अपनाएंगे तो यक़ीनन आपको इसका अच्छा नतीजा ही मिलेगा. इसमें सबसे पहले तो खीरे की दो चार स्लाइश बना ले और फिर एक स्लाइश लेकर उसे प्रभावित अंगो पर दस या पंद्रह मिनट के लिए रगड़े. फिर रगड़ने के बाद इसे पांच मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दे और इसके बाद इसे ठंडे पानी से धो ले.

दूसरे स्टेप में आपको स्क्रब करना है. जी हां स्क्रब करने के लिए आपको कही जाने की भी जरूरत नहीं है, क्यूकि ये आप खुद घर में कर सकते है. इसके लिए एक कंटेनर में बेकिंग सोडा ले और अगर बेकिंग सोडा न हो तो आप चीनी का इस्तेमाल भी कर सकते है. इसके बाद इसमें थोड़ा सा दूध मिलाएं. इस मिश्रण को मिक्स करने के बाद इसे काली जगह पर पांच मिनट के लिए स्क्रब करे और स्क्रब के दौरान आप ब्रश का इस्तेमाल भी कर सकते है. जी हां ब्रश से ये ज्यादा अच्छी तरह से साफ़ होगा. ये सब करने के बाद वाइटनिंग पैक बनाने के लिए दो चम्मच प्याज का पेस्ट, दो चम्मच निम्बू का रस, आधा चम्मच शहद और एक चम्मच बेसन लेकर इसे अच्छे से मिक्स कर ले.

दरअसल प्याज में एंटी आक्सीडेंट होता है जो स्किन को गहराई तक नॉरिश करता है और कालेपन को हटा देता है. वही निम्बू में छह प्रतिशत सिट्रिक एसिड होता है जो स्किन टोन को हल्का करता है. इसके इलावा शहद एक नेचुरल ब्लीचिंग है जो स्किन पोर्स को साफ़ और चमकदार बनाता है. अगर बेसन की बात करे तो वो एक स्किन वाइटनिंग एजेंट है जो दाग धब्बे दूर करने में मदद करता है. बता दे कि इस मिश्रित पैक को लगाने के बाद तीस मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दे और फिर इसे साफ़ पानी से धो ले. जी हां हम दावा करते है, कि इस तरीके को तीन या चार बार करने से ही आपके घुटने और कोहनी दोनों चेहरे की तरह खिल उठेंगे.