Friday 13 May 2022

एक्यूट किडनी फेलियर हो सकता है घातक, इन तरीकों से करें बचाव

 


इन दिनों एक्यूट किडनी फेलियर का खतरा तेजी से बढ़ रहा हैं, जिसका इलाज भी काफी महंगा होता है। वैसे तो मानव शरीर का हर अंग बेहद जरूरी है, लेकिन किडनी की अपनी ही विशेषता है। Acute Kidney Failure in Hindi

मानव शरीर में दो किडनी होती है। एक किडनी में लगभग दस लाख छलनियां या फिल्टर होते हैं, जो लगातार हमारे शरीर के खून को साफ करने का काम करते हैं।

मानव शरीर की अंदरूनी गतिविधियां दिल के बाद सबसे ज्‍यादा किडनी पर ही निर्भर करती है। जब किडनी काम करना बंद कर देती हैं तब हमारे रक्त में जहरीले पदार्थ जैसे यूरिया और क्रिएटिनिन जमा हो जाते हैं, जो व्यक्ति को बीमार कर देते हैं। ऐसे में हर इंसान को अपनी किडनी का खास ख्याल रखना चाहिए।

एक्यूट किडनी फेलियर होने के कारण :

Causes of Acute Kidney Failure in Hindi

एक्यूट किडनी फेल्योर होने के मुख्य कारण निम्नलिखित है:

1. बहुत ज्यादा दस्त और उल्टी होने के कारण शरीर में पानी की मात्रा में कमी एवं खून के दबाव का कम होना।
2. गंभीर संक्रमण, गंभीर बीमारी या एक बड़ी शल्य चिकित्सा के बाद।
3. पथरी के कारण मूत्रमार्ग में अवरोध होना ।
4. G6PD Deficiency का होना। इस रोग में खून के रक्तकण कई दवाओं के प्रयोग से टूटने लगते हैं, जिससे किडनी अचानक फेल हो सकती है।