Friday 13 May 2022

क्या आप भी चटकाते हैं उंगलियां तो हो जाइए सावधान, वरना पड़ जाएगा भारी



 बहुत से व्यक्ति जाने अनजाने में ऐसी बहुत सी गलतियां कर बैठते हैं जिसकी वजह से आने वाले समय में उनको पछताना पड़ता है इनमें से बहुत सी गलतियां ऐसी होती है जिसकी वजह से हमारे शरीर पर इनका बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है और इन्हीं गलतियों में से एक गलती है अपनी उंगलियां चटकाना। Side Effects of Cracking Knuckles

ऐसे बहुत से लोग हैं जिनको अपनी उंगलियां चटकाना बड़ा ही अच्छा लगता है और उनको अपनी उंगलियों को चटकाने में बड़ा आनंद भी महसूस होता है कुछ व्यक्ति तो दिन में एक या दो बार अपनी उंगलियां चटकाते हैं

Side Effects of Cracking Knuckles

जब ‘सिनोवाइल’ में कार्बन डाई ऑक्साइड मिलती है तो वहां पर बुलबुले बन जाते हैं. तो जब हम अपनी हड्डियां मोड़ते हैं तो इन बुलबुलों के फूटने से आवाज आती है और हम समझ जाते हैं कि हमारी हड्डियां चटक गयी हैं.

आप और हम जब उंगलियां चटकाते हैं तो एक बार चटकने के बाद फिर आवाज नहीं आती है. उसका कारण यह है कि जब एक बार उंगलियां चटक जाती हैं तो दोबारा ‘सिनोवाइल’ पदार्थ में कार्बन डाई ऑक्साइड को मिलकर बुलबुले बनाने में लगभग 15-30 मिनट लग जाते हैं.

यही कारण है कि एक बार उंगलियां चटकाने के बाद फिर तुरन्त दोबारा चटकाने पर आवाज नहीं आती है