Friday 13 May 2022

जानिए बवासीर क्या है और इसको दूर करने के घरेलु उपाय

 बवासीर को मेडिकल की भाषा में पाइल्स (piles) कहा जाता हैं. इस रोग में मरीज को अत्यधिक दर्द और तकलीफ होती हैं. बवासीर में गुदा के अंदर और गुदा के आसपास की जगह पर सूजन आ जाती हैं. बवासीर मुख्य रूप से दो प्रकार का होता हैं. आन्तरिक (internal) और बाहरी (external). आपको बता दें बवासीर एक ऐसी बीमारी है जिसका इलाज जल्दी होना काफी ज्यादा जरूरी होता है। अन्यथा यह खूनी बवासीर का रूप ले लेती है। आपको बताते हैं इसको खत्म करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में। Home Remedies For Piles

बवासीर के कारण :

  • बवासीर होने का मुख्य कारण लम्बे समय से कब्ज होना.
  • फ़ूड एलर्जी.
  • शारीरिक गतिविधि कम करना.
  • गर्भावस्था के दौरान बवासीर होना आम बात हैं.
  • अधिक समय तक एक जगह पर बैठ कर काम करना.
  • शरीर में पानी की कमी होना और यह वंशानुगत कारणों से भी हो सकता हैं.

बवासीर के लक्षण :

  • बवासीर में मल त्याग के दौरान गुदा द्वार से खून आता हैं.
  • बवासीर में गुदा द्वार के आस पास सूजन, मस्से और गाठ बन जाती है.
  • बवासीर में गुदा द्वार में खुजली होती हैं.
  • बवासीर में बार-बार मल त्यागने की इच्छा होती हैं. पर त्यागते समय मल निकलता नहीं हैं.
Home Remedies For Piles
Home Remedies For Piles

बवासीर से बचाव :

आज के समय में व्यक्ति एक अनुचित जीवन शैली को अपनाता है. जिसके कारण अनुचित आहार अनुचित समय पर ग्रहण करता हैं. बवासीर के इलाज के लिए सही आहार और सही जीवन शैली बहुत महत्वपूर्ण हैं. इस प्रकार की बीमारी में दवाइयां और इलाज तभी उपयोगी होते हैं. जब आप उचित आहार और जीवनशैली का पालन करते हैं.

बवासीर का सीधा संबंध हमारे पाचन तंत्र से हैं. पेट में जो भी समस्याए होती है. वह प्रत्यक्ष रूप से बवासीर पर असर डालती हैं. एक सही और उचित आहार इस बीमारी के असर को कम करता हैं.