Friday 13 May 2022

सावधान ! हार्ट अटैक आने से महीने भर पहले ही शरीर देता है ये संकेत…



 बदलते लाइफस्टाइल के साथ आज के इस समय में हर कोई किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त है। गलत खान-पान के कारण लोगों में दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, जिसके कारण बड़ों से लेकर युवाओं में भी हार्ट अटैक का खतरा बढ़ रहा है। Early Signs of Heart Attack

कुछ लोग तो हार्ट अटैक के लक्षणों और बचने के उपाय पता नहीं होते। अगर इसके लक्षण और हार्ट अटैक के खतरे से बचने के उपाय पता हो तो इसका खतरा काफी हद तक कम हो जाता है।

छाती पर दबाव :

आपको कई बार छाती पर दबाव महसूस होगा, इसे एनजाइना भी कहते हैं. जब आपके दिल को ज़्यादा ऑक्सीजन वाला खून नहीं मिलता, छाती में दर्द उत्पन्न हो सकता है.

कई लोग इसे अपच का कारण मानते हैं, पर अगर यह दबाव लगातार बना रहता है तो आपको दिल का दौरा पड़ सकता है.

चक्कर और ठन्डे पसीने का आना :

दिल के कमजोर हो जाने की वजह से रक्त का प्रवाह ठीक तरीके से नहीं होने से सही मात्रा में खून दिमाग तक नहीं पहुंचता है और इसके कारण आपको चक्कर आ सकते हैं।

अगर आपको ठन्डे पसीने आ रहे हैं तो यह हार्ट अटैक के लिए जिम्मेदार एक गंभीर लक्षण है जल्द से जल्द डॉक्टर से मिलें। इसके अलावा ठंडा पसीना छूटे तो बिल्कुल सजग हो जाए क्योंकि यह भी एक संकेत है दिल के दौरे का.

बिना कोई श्रम किए कोई इंसान पसीना पसीना हो जाए तो तुरंत डॉक्टर के पास ले जाए. ये वो लक्षण है जो आपको बताते है की आपको दिल का दौरा आने वाला है ताकि आप अटैक आने से पहले ही अपना इलाज कर सके एक बात का ध्यान जरुर रखे इन लक्षणों को अनदेखा ना करे.