Friday 13 May 2022

मस्सों को जड़ से ठीक करने के लिए आजमाइए ये घरेलू नुस्खे

 



हेल्लो दोस्तों आज हम आपको इस टॉपिक में मस्सों को जड़ से ख़त्म करने के बारे में बताने वाले हैं आपने देखा होगा अक्सर चेहरे पर मस्से निकलने के बाद चेहरा खराब दिखने लगता है। और आपकी त्वचा पर भी बड़े या छोटे मस्से उभर आएं हैं? अगर आप मस्सों को जड़ से हटा देना चाहते हैं, तो कोई प्राकृतिक उपाय करना ही सबसे बेहतर होगा ताकि आपकी त्वचा पर किसी प्रकार का बुरा प्रभाव न पड़े। Home Remedies For  Warts

वार्ट्स (Warts) यानी मस्सा, चेहरे पर एक से ज्यादा दिखाई देने लगे तो खूबसूरती कम लगने लगती है। यह ह्यूमन पैपिलोमा वायरस द्वारा होने वाला चर्म रोग है, जो किसी-किसी फैलने भी लग जाते है। वैसे तो वार्ट्स कई प्रकार के होते है जैसे आम मस्सा, विमान मस्सा, तल का मस्सा और फिल्नार्ड मस्सा। यह शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकते है।

मस्सा होता क्या है?

मस्सा नुकसान रहित त्वचा में बढ़ोतरी के रूप में होता है। यह हयूमन पैपिलोमा वायरस (एच.पी.वी.) नामक विषाणु के कारण होता है। यह नॉन-कैंसरस होता है। यह वायरस शरीर में ऐसी जगह से प्रवेश करता है जहां पर त्वचा कटी व फटी हुई होती है वहाँ पर बढ़कर यह त्वचा की बाहरी परत को प्रभावित करता है। 


Home Remedies For Warts

इनसे छुटकारा पाने के लिए लोग न जाने क्या कुछ नहीं करते। तरह-तरह के ट्रीटमेंट की सहारा लेते है लेकिन यह त्वचा से जाने का नाम ही नहीं लेते है। अगर आप भी वार्ट्स यानी मस्सों से परेशान है तो जानिए ऐसे ही कुछ प्राकृतिक घरेलू उपाय –

मस्सा के घरेलु उपाय :

# सेब का सिरका :-

सेब के सिरके में पानी का मिलाए और इस पेस्ट को मस्से पर लगाकर किसी कपड़े से ढक दें। ऐसा रोजाना कुछ दिनों तक करने से आपका मस्सा आपकी त्वचा से अलग हो जाएगा । यह मस्सों पर जड़ से असर करता है और सीधे मस्से की जड़ को ही सुखाता है जिस कारण से दोबारा उस जगह पर नया मस्सा बनने की सम्भावना बहुत कम हो जाती है ।